Best Freelancing skills in Hindi – दोस्तों आज के समय में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। लोगों को उनके पसंद का जॉब नहीं मिल पा रहा है और जिन लोगो के पास जॉब है वह अपनी कमाई से खुश नहीं है।
आजकल इंटरनेट का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ चूका है। लोग इंटरनेट का उपयोग करके आर्टिकल राइटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मैनेजर इत्यादि के जरिए पैसे कमा रहे है। ये सभी काम freelancing skills के अंतर्गत आते है।
अगर आप भी इसी तरह ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो मेरा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आज के इस लेख में आपको बताऊंगा की Freelancing Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए।
Freelancer बनकर पैसे कमाने के लिए बस आपको कोई skills आनी चाहिए। अगर आपको कोई Freelancing skills नहीं आता है तो आप कुछ ही समय में यूट्यूब की मदद से कोई भी Freelancing skills को सीख सकते है।
तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है और जानते है फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
Freelancing क्या है?
Freelancing skills का मतलब वह कौशल जिसका उपयोग करके आप आप पार्ट टाइम टाइम या फुल टाइम पैसे कमाते है। इस कौशल का उपयोग करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
आईये इसे हम एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिए आप किसी एक ऑफिस में काम करते है या एक स्टूडेंट है और आपको वेबसाइट डिज़ाइन करनी आती है। आपके पड़ोस में एक शर्मा जी रहते है उन्होंने आपको एक वेबसाइट डिज़ाइन करने दिया।
जब आप अपने खाली समय में उस वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करके शर्मा जी को दे दिया और उन्होंने इस काम के बदले आपको कुछ पैसे दे दिए। तो दोस्तों इस काम की पूरी प्रक्रिया को Freelancing या Freelancing job कहते है।
Freelancer किसे कहते है?
Freelancer वह व्यक्ति होता है जो अपने भीतर की skills को बेच कर पैसे कमाता है। सभी लोगो के पास अलग अलग प्रकार की skill होती है। दुनिया में ऐसे बहुत प्रकार की skill मौजूद है जिसका उपयोग करके एक Freelancer फ्रीलांसिंग के जरिए पैसे कमाता है।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
Freelancing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप एक skill को अच्छे से सीख ले। Freelancer बनकर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या एक मोबाइल होना चाहिए। Freelancing के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको अपने क्लाइंट ढूंढने होंगे। क्लाइंट ढूंढने के आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है। ऐसे बहुत से फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहा आप अपना गिग बनाकर अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते है।

Freelancing शुरू करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए
- अगर आपको एक ऐसी skill आती है जो टेक्नोलॉजी से जुड़ा हो तो आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना आवश्यक है।
- आपके पास बेहतर इंटरनेट स्पीड का होना आवश्यक है ताकि आपको काम करते समय किसी प्रकार का दिक्कत न हो।
- आपके पास एक Email Account का होना आवश्यक है।
- क्लाइंट से पैसे लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना आवश्यक है।
- सबसे जरुरी बात यह की आपका बात करने का तरीका अच्छा होना चाहिए ताकि क्लाइंट आपको काम दे।
Best Freelancing skills in Hindi
Content Writing
Content Writing का मतलब वह व्यक्ति जो विज्ञापन, न्यूज़, ब्लॉग, प्रोडक्ट रिव्यु इत्यादि के बारे में लिखता हो। कंटेंट राइटर अपनी राइटिंग skill के जरिए किसी भी विषय पर जानकारी से भरे मजेदार पोस्ट लिखता है।
आज के समय में कंटेंट राइटिंग एक highly demand skills में से एक है। लोग इस skill के जरिए घर बैठे महीने के लाखो रूपये कमा रहे है। किसी भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए कंटेंट राइटर की आवश्यकता पड़ती है।
एक कंटेंट राइटर ही कंपनी की प्रोडक्ट को कस्टमर के बीच रिलेशन को बनाये रखता है। इस वजह से कंपनी की sells दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है।
कंटेंट राइटर का काम अपनी कंपनी के लिए बैनर, ब्लॉग, प्रोडक्ट स्लोगन इत्यादि तैय्यार करना होता है। अगर आप किसी कंपनी में काम करना नहीं चाहते है तो आप ब्लॉगर सब से कांटेक्ट कर सकते है। उन लोगो को कंटेंट राइटर की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप कंटेंट राइटिंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते है तो मेरा आप नीचे दिए पोस्ट को पढ़े।
Must Read – Content Writing in Hindi
Social Media Manager
आज के समय में Social Media Manager किसी भी ब्रांड, सर्विस और पर्सनालिटी के लिए बहुत मायने रखता है। दुनिया भर के लोगों को सोशल मीडिया की लत लग गई है। लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही गुजार देते है।
ऐसे में किसी भी कंपनी को अपने कस्टमर या पुराने कस्टमर के साथ रिलेशन बनाये रखने के लिए Social Media Manager की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपको सोशल मीडिया जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि के बारे में अच्छे से ज्ञान है तो आप बड़े बड़े कंपनी में काम कर सकते है।
अगर आपको किसी कंपनी में काम नहीं करना है तो आजकल कई ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर वीडियोस बनाते है। आप उन लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते है। यह freelancing skill भी एक highly demand skill में से एक है।
Web Developer
Web Developer वह व्यक्ति होता है जो इंटरनेट के ऊपर एक वेबसाइट को डिज़ाइन करता है। आजकल हर चीजें ऑनलाइन हो चुकी है लोग तेजी से अपना बिज़नेस ऑनलाइन ला रहे है।
बिज़नेस ऑनलाइन लाने के लिए व्यपारियों को एक अच्छे से डिज़ाइन किये वेबसाइट की आवश्यकता पड़ती है, इस कारण वेब डवलपर की मांग मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर आप वेब डेवलपमेंट का कोर्स करना चाहते है तो ऑनलाइन या ऑफलाइन इनका कोर्स कर सकते है।
यूट्यूब पर भी कई ऐसे वीडियो मौजूद है जिसकी मदद से आप वेब डेवलपमेंट सीख सकते है। इस कोर्स को करने के बाद किसी किसी भी कंपनी में काम कर सकते है या आप freelancing job शुरू कर सकते है।
Search Engine Optimization (SEO)
SEO एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट को टॉप पेज में रैंक करवा सकते है। SEO के बिना एक वेबसाइट बस नाम मात्र का है।
आज का युग डिजिटल युग है अगर आपको एक साथ हजारों लाखों लोगो के सामने आना है उन सभी लोगो से जुड़ना है तो इंटरनेट ही एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप यह कर सकते है। आप अपने आप को लोगो के सामने किसी भी तरह से प्रदशित कर सकते है फिर चाहे वो वीडियो के माध्यम से हो या लिखित तरीके से। लकिन यह तब संभव है जब आपको SEO का ज्ञान हो।
ऐसे बहुत से लोग या कंपनी अपने प्रोडक्ट या वेबसाइट को टॉप पेज में रैंक करवाना चाहते है ताकि उनके पास हजारों की संख्या में लोग आये। इस वजह से ये सारे लोग या कंपनी ऐसे लोगो का तलाश करती है जिसे SEO का सम्पूर्ण ज्ञान हो।
कंपनी उन लोगो को SEO करने के अच्छा खासा पैसे भी देती है। अगर आप top freelancing skills in india के तलाश में है तो आप SEO को अच्छे से सीख कर पैसे कमा सकते है।
Video Editor
आजकल Video Editor की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जब से जिओ का सिम आया है लोगो को इंटरनेट का लत लग चूका है। लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम पर बीता दे रहे है।
पहले के समय में कंपनी अपना विज्ञापन न्यूज़ पेपर या मैगजीन में दिया करता लकिन अभी के समय में इंटरनेट का ज्यादा उपयोग होता है इसलिए कंपनी अपना विज्ञापन सोशल मीडिया पर देते है। इस वजह से Video Editor की मांग बढ़ी है।
वीडियो शूट होने के बाद सबसे अहम कार्य वीडियो एडिटर का होता है। वीडियो एडिटर किसी भी कैमरा या फ़ोन से शूट किये वीडियो को अच्छे से डिज़ाइन करके उसे लोगो के सामने प्रस्तुत करने के लिए तैयार करता है।
वीडियो एडिटिंग का काम करने के लिए आपको अपने भीतर की क्रिएटिविटी और सोचने की क्षमता को बढ़ना होगा तब जाकर आप इस फील्ड में आगे बढ़ सकते है।
अगर आप वीडियो एडिटिंग में अपने आप को मास्टर कर लेते है तो आप न्यूज़ इंडस्ट्री, एंटरटेनमेंट टीवी चैनल, म्यूजिक वर्ल्ड, फ़ीचर और एडवरटाइजिंग एजेंसी, फिल्म इंडस्ट्री, यूट्यूब इंडस्ट्री इत्यादि में काम कर सकते है।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए टॉप 5 freelancing website
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer.com
- Peopleperhour
- Guru.com
निष्कर्ष
दोस्तों आज का यह लेख Freelancing kya hai के ऊपर था। आज के इस लेख में हमने ऐसे Freelancing skills के बारे में चर्चा किया है जो मार्केट में काफी डिमांड में है। आप इन Top 5 Freelancing skills in hindi में से किसी एक को भी सीख कर अपना पार्ट टाइम या फुल टाइम बिज़नेस शुरू कर सकते है। मेरा आपसे यह निवेदन है की आप मेरे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताना।
फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
आप फ्रीलांसिंग करके महीने के आराम से 30 हजार कमा सकते है। आपकी कमाई आपके skills पर डिपेंड करता है।
फ्रीलांसर कैसे बने?
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको पहले कोई फ्रीलांसिंग स्किल सीखनी पड़ेगी। उसके बाद आप किसी फ्रीलांसर वेबसाइट में जाकर अपना क्लाइंट ढूंढ सकते है।
कौन कौन सी freelancing websites में एक फ्रीलांसर काम कर सकता है?
अगर आप फ्रीलांसिंग करना चाहते है तो आप Upwork, Fiverr, Freelancer.com, Peopleperhour, Guru.com इन सभी वेबसाइट में freelancing jobs कर सकते है।
कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें?
कंटेंट राइटिंग करना काफी आसान है आप यूट्यूब पर कंटेंट राइटिंग सिख सकते हो। इसे अच्छे से करने के लिए आपको seo सीखना पड़ेगा तब जाकर आप इस फील्ड में आगे बढ़ सकते है।
Must Read