Vijay business idea – दोस्तों आज के समय हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है लकिन उस व्यक्ति के पास या तो कोई जॉब नहीं होता या उनके पास कोई बिज़नेस का आईडिया नहीं होता। अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करके हर महीने अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है तो आप मेरे इस लेख को अंत तक पढ़ना।
दोस्तों शुरुवात में हर व्यक्ति को यह डर रहता है की वही उनका बिज़नेस बंद न हो जाये और उनका लगाया पूंजी भी बर्बाद न जाये, इसलिए मै आपके लिए ऐसे छोटे और बेहतरीन फ़ायदेवाले बिज़नेस आईडिया(vijay business idea) को लेकर आया हु जिसे आप बेहद कम पूंजी लगाकर शुरू कर सकते है और महीने के अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है।
निचे हमने जिस बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया है उस Vijay business idea को कोई भी व्यक्ति बिना किसी डिग्री के शुरू कर सकता है। इन बिज़नेस को शुरू करके आप महीने के लाखो रूपये तक आमदनी कर सकते है।
आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करके आत्मनिर्भर भारत मिशन को पूरा कर सकते है। आपको बता दे की आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत लोगो को बिज़नेस करने के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराती है।
तो दोस्तों चलिए जानते है बेहतरीन Vijay business idea के बारे में।
Top 5 Vijay business idea
सरकारी फॉर्म भरने का बिज़नेस
दोस्तों Vijay business idea के लिस्ट में मै सबसे ज्यादा फायदे वाला बिज़नेस के लिस्ट में सरकारी फॉर्म भरने का बिज़नेस आता है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको बस एक बार अपनी पूंजी निवेश करना पड़ेगा और आप इससे हमेशा के लिए पैसे कमा सकते है।
सरकारी फॉर्म भरने का बिज़नेस करने के लिए आपको ऐसे जगह का तलाश करना पड़ेगा जहा स्टूडेंटों का काफी आना जाना होता हो जैसे – स्कूल या कोचिंग के बगल में या भीड़ भार वाली मार्केट में।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपको इंटरनेट का ज्ञान होना आवश्यक है क्युकी आजकल सभी प्रकार के फॉर्म को ऑनलाइन ही भरा जाता है। अगर आपको फॉर्म भरना नहीं आता है तो आप यूट्यूब की मदद से फ्री में सिख सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक लैपटॉप और एक प्रिंटर खरीदना पड़ेगा। इन सभी चीजों और दुकान के सामानो को मिलाकर आपको कम से कम 1 लाख रूपये निवेश करने पड़ेंगे।
लस्सी का बिज़नेस
लस्सी एक ऐसा पदार्थ है जिसे गर्मियों के दिनों में लोग काफी ज्यादा पीना पसंद करते है। लस्सी पीना तो हर किसी को पसंद है पर इसे बनाना सभी को नहीं आता इसलिए लस्सी की दुकानों में हमेशा भीड़ लगी रहती है। इस बिज़नेस को करके आप काफी मुनाफा कमा सकते है क्युकी इस बिज़नेस में लागत काफी कम आती है।
लस्सी बनाने के लिए आपको दही की आवश्यकता पड़ेगी साथ ही साथ इसे अच्छे से सजाने और सवादिष्ट बनाने के लिए आपको काजू, किसमिस, नारियल भुस्सी, मलाई की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप आसानी से अपने मार्केट से खरीद सकते है।
लस्सी बनाने के लिए आप मशीन का भी प्रयोग कर सकते है। लस्सी बनाने वाली मशीन की कीमत 10 हजार तक होती है। लस्सी को हमेशा ठंडा रखने के लिए आप फ्रीज़ खरीद सकते है अगर आपके पास पूंजी कम है तो आप बर्फ रखने वाला बक्सा भी खरीद सकते है। बक्से में बर्फ डाल कर आप लस्सी को ठंडा रख सकते है।
लस्सी का बिज़नेस आप ऐसे जगह पर खोले जहा लोगो का दिन भर आना जाना लगा रहता हो। आपको बता दे की एक लस्सी को बनाने में लागत मात्र 20 रुपया लगती है और यह लस्सी कम से कम 30 रुपया ग्लास बिकती है। अगर आप दिनभर में 200 ग्लास लस्सी बेचते है तो आप दिन के 2000 रुपया आसानी से कमा लेंगे।

चूड़ी का बिज़नेस
दोस्तों भारतीय महिलाओं के श्रंगार में सबसे विशेष चूड़ीयो को माना जाता है। आज के समय में गांव हो शहर हर जगह लोग लोग चूड़ी का बिज़नेस कर रहे है। भारत देश की सुहागिन महिलाएं अपने आप को बिना चूड़ी की अधूरी मानती है।
महिलाएं बाजार या मेला जाने पर कुछ ख़रीदे न खरीदे लकिन अच्छे अच्छे डिज़ाइन की चूड़ीया जरूर खरीदती है। आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शुरू कर सकते है।
चूड़ीयो की डिज़ाइन की बात करे तो हमारे देश में अलग अलग रंग और डिज़ाइन की चूड़ीया बनाई जाती है। आज के समय में अगर आप Best vijay business idea के तलाश में है तो चूड़ीयो का बिज़नेस सबसे बेहतरीन बिज़नेस हो सकता है।
चूड़ीयो का बिज़नेस करने के लिए आपको ऐसे जगह का तलाश करना पड़ेगा जहा महिलाओ का काफी आना जाना होता हो। अपने बिज़नेस के लिए चूड़ीया खरीदने के लिए आप होलसेल मार्केट से कांटेक्ट कर सकते है या डायरेक्ट चूड़ी बनाने वाली फैक्ट्री से संपर्क कर सकते है। इस बिज़नेस में लागत की बात करे तो आपको कम से कम ₹50000 से लेकर के ₹100000 तक निवेश करने पड़ेंगे।
दूध डेरी का बिज़नेस
दूध डेरी का बिज़नेस काफी फायदा देने वाला बिज़नेस में से एक है। हमारे भारत में बहुत से ऐसे लोग है जिसका जीविका का मुख्य आधार दूध डेरी का बिज़नेस है। आपको बता दे की पुरे भारत में 28% से भी अधिक लोग दूध दूध का व्यापार (Business) करते है।
लॉकडाउन के पहले इस बिज़नेस को काफी कम लोग करते थे लकिन लॉकडाउन के बाद इस बिज़नेस में काफी लोग अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहे है और उनसे अच्छा मनाफ़ा भी कमा रहे है।
दूध डेरी का बिज़नेस करने के लिए आपको पहले गायों या भैसों के रख रखाव के बारे में सीखना पड़ेगा। आपको अच्छे अच्छे नस्ल का जानवर भी खरीदना पड़ेगा। इस बिज़नेस को आप छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हो।
दूध डेरी का बिज़नेस करने से हमें बहुत से फायदे होते है। पहला यह की हम इस बिज़नेस से 40 से 50 हजार महीना कमा सकते है। दूसरा फायदा यह की इस बिज़नेस को करके हमें जो गोबर मिलेगा उसे हम अपने खेतों में उपयोग कर सकते है। जब आपका अनुभव धीरे धीरे बढ़ जायेगा तब आप गाय के चारो और दवाईयो का भी बिज़नेस कर सकते है साथ ही साथ आप यूट्यूब के माध्यम से लोगो को गाय पालन की शिक्षा देकर पैसे कमा सकते है।
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
जैसा की आप सब जानते है की हमारे भारत देश में सभी धर्म के लोग रहते है इसलिए हमारे भारत देश को धार्मिक देश कहा जाता है। वैसे तो अगरबत्ती का उपयोग लगभग धर्म के लोग करते है लकिन हिन्दू धर्म के लोग रोजाना अगरबत्ती का उपयोग अपने पूजा पाठ में किया करते है। अगरबत्ती का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो साल के 12 महीने काफी ज्यादा चलता है और यह बिज़नेस तब तक चलेगा जब तक यह पूरी दुनिया है।
ऐसे में अगर व्यापार के लिहाज से देखा जाए तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस सबसे बेहतरीन बिज़नेस आईडिया में से एक है। आपको बता दे की पूरी दुनिया में भारत अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस में नंबर एक पर है।
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस आप छोटे और बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहले बिज़नेस करने के लिए एक अच्छा जगह तैय्यार करना पड़ेगा, अगरबत्ती बनाने वाली मशीन खरीदनी पड़ेगी साथ ही साथ आपको अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल भी खरीदना पड़ेगा।
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको एक लाइसेंस लेना पड़ेगा क्युकी बिना लाइसेंस के आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू नहीं कर सकते। इस बिज़नेस में लागत की बात करे तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रूपये निवेश करने पड़ेंगे।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सबसे अधिक निवेश मशीन और कच्चे माल पर करना पड़ता है। यही अगर कमाई की बात करे तो इस बिज़नेस से हर महीने 1 लाख तक कमाई कर सकते है।
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
vijay business idea के लिस्ट में मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस छठे नंबर पर आता है। अगर आज के समय में देखा जाये तो मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस काफी फायदा देने वाला बिज़नेस के समहू में आता है। मोमबत्ती का उपयोग लोग रौशनी के साथ साथ होटलों और अपने घर पर हो रहे पार्टी में सजावट के रूप में करता है।
आज के समय आपको बाजार में सूंदर दिखने वाले मोमबत्ती के साथ साथ अच्छी सुगंध देने वाली मोमबत्ती भी मिल जाएगी। अच्छी सुगंध देने वाली मोमबत्ती का उपयोग लोग कैंडल नाईट डिनर के लिए करता है।
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना पड़ेगा आपको यह पता लगाना पड़ेगा की लोग तरह की मोमबत्ती खरीदना पसंद करते है साथ ही साथ आपके बिज़नेस के लिए अच्छा लोकेशन ढूंढना भी आवश्यक है।
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख रूपये निवेश करने पड़ेंगे। मोमबत्ती बनाने के लिए आपको बाजार से कच्चा मोम खरीदना पड़ेगा और मोमबत्ती बनाने वाली मशीन भी खरीदना पड़ेगा। मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे अधिक पैराफिन मोम का इस्तमाल किया जाता है। मोमबत्ती बनाने वाली मशीन भी कई प्रकार के होते है। मशीन के हिसाब से ही उनका मूल्य निर्धारित किया जाता है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए पहले अपना बिजनेस पंजीकृत करवाना पड़ेगा। बिज़नेस पंजीकरण के अंतर्गत आपको अपने ब्रांड का नाम और logo, ट्रेडमार्क को रजिस्टर्ड करवाना होगा।
जब आपका मोमबत्ती बनकर तैय्यार हो जायेगा तब आप इसे होलसेल और रिटेल के रूप में बाजार में बेच सकते है। आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन भी ला सकते है अमेज़न फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग एप्प के माध्यम से।
निष्कर्ष
दोस्तों यह लेख Vijay business idea के ऊपर था। मेने इस पोस्ट जितने भी बिज़नेस आईडिया के बारे में बताया हु वह मार्केट में काफी अधिक चलता है। अगर आप भी किसी अच्छे business idea in hindi के तलाश में है तो आप इन सब बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है। बाकि यह लेख आपको कैसा लगा यह बात मुझे कमेंट में जरूर बताना। दोस्तों मेरे इस पोस्ट Vijay business idea को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करना।
FAQs
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
सरकारी फॉर्म भरने का बिज़नेस
कपड़ो का बिज़नेस
चूड़ी का बिज़नेस
दूध डेरी का बिज़नेस
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस
न्यू बिजनेस कौन सा स्टार्ट करें?
दोस्तों अगर आप किसी नया बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते तो आप किराने का बिजनेस, मिठाई का बिजनेस, ताजे फलों का बिजनेस, ताजी सब्जियों का बिजनेस और बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते है।
घर रहकर कौन सा बिजनेस करें?
घर में रहकर आप सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है जैसे – ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, इंस्टाग्राम मार्केटिंग इत्यादि बिज़नेस कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े
Nice information
thank you
1st comment
thank u
Nice concept
Candle making business ke bare me likhye