[2023] Village business ideas in Hindi – अपने गांव में शुरू करे यह 7 बिज़नेस होगी बम्फर कमाई

Village business ideas in Hindi – नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने गांव और अपने घर में रहकर बम्फर कमाई वाला Business करना चाहते है तो दोस्तों आज का मेरा यह लेख आप सब के काफी फायदेमंद साबित होगा। आजके इस लेख में मै आपको कुछ ऐसे Village business ideas in Hindi के बारे में बताऊंगा जिसे आप आसानी से अपने घर में रह कर शुरू कर सकते है।

आपने अक्सर देखा होगा की लोग काम की तलाश में अपने घर परिवार को छोड़कर किसी बड़े शहरों में चले जाते है। बड़े बड़े शहरों में लोग मेनहत मजदूरी करके पैसे कमाते है और जब वे अपने घर आते है तो बचे पैसे से अपना घर परिवार चलाता है और जब पैसे ख़त्म हो जाता तो फिर उन्हें बड़े बड़े शहरो में मेहनत करने जाना पड़ता है।

आप अपने गांव में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और उससे पैसे कमा कर अपना घर परिवार चला सकते है।

लकिन आजकल लोगो के मन में यह सवाल आ  रहा है की गांव में कौन सा बिजनेस करें? तो दोस्तों चिंता करने की कोई बात नहीं है क्युकी आजके इस लेख में मै आपको बताऊंगा की Gaon me konsa business kare

अपने गांव घर में बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास थोड़े पूंजी होना आवश्यक है क्युकी बिना इन्वेस्ट किये आप किसी भी तरह का बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते है। तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है – Village business ideas in hindi के बारे में

Village business ideas in Hindi

दूध डेरी का बिज़नेस

दूध डेरी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसे आप किसी भी गांव हो या शहर हो शुरू कर सकते है और इस Business Idea के जरिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

दूध डेरी का बिज़नेस सदियों से चला आ रहा है और आगे भी इस बिज़नेस की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

दूध डेरी का बिज़नेस करने से पहले आपको अपने घर पर गायों को अच्छे से रखने का जगह बनाना पड़ेगा। अगर आप गाय पालना नहीं चाहते है तो आप अपने गांव के अन्य लोगो से दूध खरीद कर अपने आस पास के बाज़ारों में जाकर बेच सकते है।

दूध डेरी का बिज़नेस आप तीन तरीके से शुरू कर सकते है – लघु दूध डेयरी फार्म, मिनी दूध डेयरी फार्म, व्यवसायिक दूध डेरी फार्म।

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप किसी अच्छे जानकर लोगो से मिले जो आपको अच्छे नस्ल और दुधारू गाय खरीदवा सके। आप यूट्यूब की मदद से गाय के रख राखाओ के बारे में जान सकते है।

दूध डेरी का बिज़नेस करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार से एक लाख निवेश करने पड़ेंगे। यही अगर कमाई की बात करे तो इस बिज़नेस से आप 30 हजार से अधिक महीने के कमा सकते है। यह बिज़नेस आईडिया Village business ideas in Hindi के लिस्ट में टॉप में रखा जा सकता है।

Must Read :- दूध डेरी का बिज़नेस कैसे शुरू करे

किराना दुकान का बिज़नेस

किराना दुकान एक ऐसा दुकान है जहा रोजाना सभी लोगो को अपने घर का सामान लेने जाना पड़ता है। इसलिए किराना दुकान का बिज़नेस कभी न बंद होने वाला बिज़नेस के लिस्ट में आता है। आप इस बिज़नेस को अपने घर से शुरू कर सकते है।

किराना स्टोर को किराना की दुकान या परचून की दुकान या मिनी ग्रोसरी स्टोर आदि के नाम से पुकारा जाता है। इस दुकान में हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले चीजे आराम से मिल जाती है।

किराना दुकान का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको किसी प्रकार के कोर्स या ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बस आपको हिसाब किताब करना आना चाहिए।

इस दुकान में आपको दाल, चावल, शक्कर, मसाला, नमक, नमकीन, चाय, आटा, घी, तेल, बिस्कुट, नारियल, शैम्पू, झाडू इत्यादि सामान रखना पड़ेगा और इसके साथ साथ आप यह ध्यान दे की आपके एरिया में किस चीज की डिमांड अधिक है।

किराना दुकान का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 50 हजार से एक लाख निवेश करने पड़ेंगे।

अदरक लहसुन का पेस्ट बनाने का बिज़नेस

अदरक लहसुन का पेस्ट के बिना सब्जी का सवाद अधूरा अधूरा सा लगता है। अदरक लहसुन का पेस्ट का डिमांड हमेशा मार्केट में बना रहता है। अगर आप घर से चलने वाला बिज़नेस के बारे में सोच रहे है तो यह Business Idea आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

अदरक लहसुन का पेस्ट बनाने के लिए आपको मशीन खरीदना पड़ेगा। इस मशीन का कीमत कम से कम आपको 60 हजार पड़ेगा। हमारे भारत देश में अलग अलग किसान अलग अलग फसलों की खेती करते है।

इसमें अदरक और लहसुन की खेती भी बड़े पैमाने में किया जाता है। आप डायरेक्ट किसानों से अदरक और लहसुन खरीद कर बिज़नेस शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।

खाद और बीज का दुकान

हमारे भारत देश में गांव के लोगों का जीविका का मुख्य आधार खेती है। खेती करने के लिए किसानों को हर साल बड़े पैमाने में खाद और बीज की आवश्यकता पड़ती है।

खाद और बीज का बिजनेस (fertilizer and seed business) एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो काफी जल्दी ग्रोथ करने वाले बिजनेस के रूप में उभर कर सामने आ रहा है।

अगर आप कभी खेती किये है तो आपको अनुभव होगा की कौन सा खाद और बीज खेती करने के लिए अच्छा है। अगर आपको इस बिज़नेस में नए है तो आप पहले इनकी पूरी जानकारी इक्कठा कर ले।

खाद और बीज का बिज़नेस करने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी साथ ही साथ आपको Gst रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा। इस बिज़नेस को करके आप काफी अच्छा कमाई कर सकते है।

कपडे का बिज़नेस

कपड़ा एक ऐसा सामान है जिसे लोग हमेशा पहनता है इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में कभी भी कम नहीं होता है। यह बिज़नेस काफी ज्यादा प्रॉफिट देने वाला Business Ideas के लिस्ट में आता है।

आप होलसेल मार्केट से कपड़े खरीद कर अपने गांव लाकर बेच कर पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम एक लाख निवेश करने पड़ेंगे।

कपडे का बिज़नेस सफल पूर्वक करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे – मार्केट में किस कपड़े की डिमांड है, बातचीत करने का तरीका साथ ही साथ कपड़े के बिजनेस के लिए सही लोकेशन का चयन करें। आप होलसेल कपड़ा खरीदने के लिए कोलकाता, लुधयाना, दिल्ली के मार्केट में जा सकते है।

Village business ideas in hindi

पानी पूरी का बिज़नेस

Village business ideas in hindi

पानी पूरी एक ऐसा फ़ूड आइटम है जिसे बहुत लोग खाना पसंद करते है। पानी पूरी का बिज़नेस में फायदा भी काफी अच्छा होता है।

इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत भी काफी कम लगता है। अगर आपको गोलगप्पा बनाना आता है तो यह अच्छी बात है अगर आपको गोलगप्पा बनाना नहीं आता है तो आप बाजार से भी गोलगप्पा का पापड़ खरीद सकते है। इस बिज़नेस में आप मात्र 5 हजार निवेश करके शुरू कर सकते है।

पापड़ बनाने का बिज़नेस – Business idea in hindi

दोस्तों पापड़ खाना हर किसी को पसंद होता है यहाँ तक की यह भारतीय लोगो की पहली पसंद है। अगर आप कोई छोटा उद्योग करना चाहते है तो आप पापड़ बनाने का बिज़नेस (Papad Making Business in Hindi) शुरू कर सकते है।

पापड़ बनाने का बिज़नेस आप कम लागत में शुरू कर सकते है। पापड़ की डिमांड गांव के साथ साथ शहरों में भी काफी अधिक होता है ऐसे में इस बिज़नेस को करना काफी फायदेमंद साबित होगा।

सबसे पहले आपको पापड़ बनाने की विधि सीखनी पड़ेगी। पापड़ बनाने के लिए मार्केट में कई तरह की मशीन उपलब्ध है आप चाहो तो उनसब मशीनो को खरीद सकते हो। इस बिज़नेस को कम से कम 50 हजार निवेश करके शुरू किया जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों यह लेख Village business ideas in Hindi के ऊपर था। मुझे उम्मीद है की यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों में कोई यह सोच रहा है की Village में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? तो कृप्या इस लेख को उनके साथ जरूर शेयर करे। इस आर्टिकल के बारे अपना एक छोटा सा राय कृप्या कमेंट में जरूर दे।

Must Read :- 2023 में इन बिज़नेस को शुरू करो और कमाओ लाखो

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x